Atal Gramin Jan Kalyan yojana | अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Atal Gramin Jan kalyan yojana : बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की मदद करने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना को लांच किया गया है Atal Gramin Jan kalyan yojana के अंतर्गत बिहार के ऐसे शिक्षित एवं गरीब युवा जो बेरोजगार हैं तथा रोजगार के अवसर की तलाश कर रहे हैं।

उन सभी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकें अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना को युवा शर महिला समाज कल्याण संस्थान के द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के अंतर्गत पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एंबुलेंस चालक, ब्लॉक पर्यवेक्षक, एंबुलेंस सहायक के पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में रुचि रखने वाले आवेदक अपना फार्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस आर्टिकल में हमने हिंदी में अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज, आवश्यक पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

Atal Gramin Jankalyan Yojana 2023

बिहार युवा शह महिला समाज कल्याण के अंतर्गत वैकेंसी जारी कर दी गई है इन वैकेंसी में एंबुलेंस ड्राइवर, स्वास्थ्य सलाहकार, ब्लॉक अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी इत्यादि कई पदों पर भर्ती की जा रही है तथा इन भर्तियों के लिए आप युवा सह महिला समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के बारे में अन्य जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Atal Gramin Jankalyan Yojana Highlights

योजना का नामअटल ग्रामीण जनकल्याण योजना
राज्यबिहार
संस्थानYuva Sah Mahila Samaj Kalyan
पदों की कुल संख्या10873
आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन
Official websitehttps://samajkalyanindia.org/

अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना का उदेश्य

जैसा की आप सभी को पता है कि बिहार में बेरोजगारी का स्तर काफी अधिक है इसलिए अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब युवाओं को रोजगार देना और गरीब परिवारों की मदद करके उन परिवारों को सशक्त बनाना है इसलिए इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार बिहार के पढ़े-लिखे युवाओ को रोजगार दे रही है इस योजना के तहत कुल मिलाकर 10873 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी।

Atal Gramin Jankalyan Yojana Vacancy Detail

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के अंतर्गत जिन पोस्ट पर भर्ती की जा रही है उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है।

पोस्ट का नामपोस्ट की संख्या
पंचायत स्वास्थय अधिकारी8471
डाटा ऑपरेटर750
जिला स्वास्थ्य अधिकारी38
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी534
एम्बुलेंस सहायक540
एम्बुलेंस ड्राईवर540
कुल पोस्ट10873

Bihar Atal Gramin Jankalyan Yojana – Educational Qualification

युवा शह महिला समाज कल्याण के अंतर्गत शुरू की गई अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के पदों के अनुसार उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है।

पोस्ट का नामEducation QualificationSalary
जिला स्वास्थय अधिकारीउम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर और कंप्यूटर ज्ञान / न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव।28500
डाटा एंट्री ऑपरेटरमान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट / अंग्रेजी टाइपिंग 25 Word Per Min. 80% सटीकता के साथ और हिंदी टाइपिंग 20 Word Per Min. 80% सटीकता के साथ 22500
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारीमान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास / कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान18700
पंचयत स्वास्थय अधिकारीमान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास / कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान14300
एम्बुलेंस ड्राईवरमान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ इंडिया एलएमवी लाइसेंस (15-02-2023 से पहले जारी) से 10th पास / स्मार्टफोन का ज्ञान होना चाहिए18000
एम्बुलेंस सहायकमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास / प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए12000

Bihar Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Age Limit

दोस्तों यदि आप भी अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के अंतर्गत रोजगार पाना चाहते हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा आपकी इस योजना के अंतर्गत अधिकतम आयु आप की कास्ट कैटेगरी के हिसाब से निम्न अनुसार होनी चाहिए।

POST Age as on 01.06.2022
1. डाटा ऑपरेटर
2. जिला स्वास्थ्य अधिकारी
3. ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी
4. एम्बुलेंस ड्राईवर
5. एम्बुलेंस सहायक
6. पंचायत स्वास्थय अधिकारी
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age:
– UR/ EWS(W):43
– UR/EWS (Open): 40
– BC/EBC (Open/W): 45
– SC/ST(Open/W):45

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • कक्षा 10 की ओरिजिनल मार्कशीट
  • शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री
  • यदि आवेदक SC/ST/OBC या EWS के अनुसार फॉर्म भरता है तो उसका जाति प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक दिव्यांग है तो उसका दिव्यांग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो (जो 3 महीने से पुरानी ना हो)
  • आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • मोबाइल नंबर
  • यदि आवेदक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से है तो उसका प्रमाण पत्र
  • टाइपिंग टेस्ट का प्रमाण पत्र

Atal Gramin Jan kalyan yojana आवेदन शुल्क

इस योजना के अंतर्गत आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है-

  1. SC/ST व सभी वर्गों की महिलाएं = ₹150
  2. अन्य सभी के लिए = ₹300

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना हेतु चयन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आवेदको को भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

  1. कम्प्यूटर बेसड टेस्ट (Computer Based Test )
  2. दस्तावेज सत्यापन (Document  Verification)
  3. साक्षात्कार (Interview) 

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार में आवेदन कैसे करें?

यदि आप अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपने सभी चरणों को पूरा करना होगा-

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले शह महिला समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।
  • शह महिला समाज कल्याण इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर जॉब अप्लाई का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
Atal Gramin Jankalyan Yojan
Atal Gramin Jankalyan Yojan
  • इसके बाद आप YSMSKS के वेबसाइट के लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यदि आपने इससे पहले कभी इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया है तो आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • यदि आपने इस वेबसाइट पर पहले अकाउंट नहीं बनाया है तो Click here for new Registration के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना हुआ।
  • जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे तो आपको YSMSKS वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिहार युवा सह महिला समाज कल्याण रिक्वायरमेंट एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप ध्यान पूर्वक भरें।
  • Application form को पूरा करने के बाद आप प्रोसीट सीट पर क्लिक करे जिसके बाद पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • पेमेंट को पूरा करने के बाद फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक करके सबमिट करें।
  • इस प्रोसेस के बाद आपका अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन हो जायेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी है यहां पर आपको योजना से संबंधित पूरी जानकारी जैसे पोस्ट डीटेल्स, पात्रता, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेज, चयन की प्रक्रिया इत्यादि दी गई है। हमें आशा है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि यह जानकारी आपको मददगार साबित हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है?

बिहार युवा शह महिला समाज कल्याण के अंतर्गत वैकेंसी जारी कर दी गई है इन वैकेंसी में एंबुलेंस ड्राइवर, स्वास्थ्य सलाहकार, ब्लॉक अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी इत्यादि कई पदों पर भर्ती की जा रही है तथा इन भर्तियों के लिए आप युवा सह महिला समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Atal Gramin Jan Kalyan yojana merit list

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना की फाइनल मेरिट लिस्ट आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं वहाँ पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लिस्ट देख पाएंगे।

जनकल्याण का मतलब क्या होता है?

जनकल्याण का अर्थ है – लोकहित, लोकमंगल, लोककल्याण आदि

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें?

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment